About Us

प्रियंका इंडियन किचन (Priyanka Indian Kichen) , फ़ूड और रेसिपी की दुनिया में बहुत तेजी से उभरता हुआ एक डिजिटल प्लेटफार्म है | सन 2018 में प्रियंका कुशवाहा द्वारा “Priyanka Indian Kitchen” यूट्यूब चैनेल से इसकी शुरुआत हुई थी | यहाँ पर आपको सभी लगभग सभी प्रकार के लोगो के लिए विभिन्न प्रकार की रेसिपी लेख और रेसिपी विडियो मिल जायेगा, जैसे की बच्चो की स्कूल टिफ़िन रेसिपी, फास्टफूड रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी, स्टार्टर रेसिपी, चाईनीज रेसिपी, पनीर रेसिपी, वेज रेसिपी, नॉनवेज रेसिपी, बिरयानी रेसिपी, पराठे रेसिपी, मिठाई, व्रत रेसिपी,  केक रेसिपी, पंजाबी रेसिपी, गुजरती रेसिपी, दक्षिण भारतीय रेसिपी, गुजराती रेसिपी आदि आपको यहाँ पढ़ने और रेसिपी विडियो देखने को मिल जाएगी | प्रियंका इंडियन किचन (About Priyanka Indian Kitchen) के बारे मे अधिक जानकारी के लिए कान्टैक्ट पेज पर जाकर संपर्क करे |  

हमारे यूट्यूब चैनेल “Priyanka Indian Kitchen” पर अब तक करोडो लोग हमारी रेसिपी विडियो देख चुके है और उससे फायदा उठाते हुए एक परफेक्ट रेसिपी बनाना सिख चुके है |

Founders (फाउंडर/संस्थापक)

प्रियंका कुशवाहा ( उर्फ़ सुनीता कुशवाहा ) , “प्रियंका इंडियन किचन” की Founder (संस्थापक) है | प्रियंका एक प्रोफेशनल यूट्यूबर है, जो सन 2018 से ही लगातार अपने  रेसिपी विडियो को बना कर अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपने YouTube चैनेल “Priyanka Indian Kitchen” पर अपलोड और शेयर कर रही है | अब तक करोडो लोग इनकी रेसिपी विडियो को देख चुके है |

प्रियंका एक Certified योग प्रशिक्षक भी है और उत्तर प्रदेश सरकार के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अपनी सेवाए दे रही है |

priyanka indian kitchen founder
Priyanka Kushwaha (Founder)

प्रमोद कुमार कुशवाहा, एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजिनियर है जो बहुत सारे मल्टीनेशनल आईटी/सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम कर चुके है, साथ ही साथ fiver , Odesk और freelancer जैसी बहुत सी फ्रीलांसर प्लेटफार्म पे अपनी website development , Android Application development , SEO और Content Writing की सर्विसेज भी दे रहे है |

प्रमोद “प्रियंका इंडियन किचन” के सह-संस्थापक (Co-Founder) भी है और ये “Priyanka Indian Kitchen” के टेक्नोलॉजी पार्ट के आलावा यूट्यूब, सोशल मीडिया और वेबसाइट को मैनेज करते है |

Pramod kumar kushwaha profile image
Pramod Kumar Kushwaha ( Co-Founder)