sandwich bread recipe / chocolate sandwich recipe : आज हम आपके के लिए लेकर आये हैं टेस्टी चॉकलेट ब्रेड सैंडविच की रेसिपी । जिसके अंदर भरी हैं खूब सारी चॉकलेट फिलिंग । इसे बच्चे हो या बड़े सभी इसे बहुत पसंद करते है । इसे आप नाश्ते में भी बच्चो को दे सकते हैं । ये चॉकलेट ब्रेड सैंडविच बहुत कम सामान में बनकर आसानी से घर पर बनकर रेडी हो जाता हैं । तो आइये जानते हैं इस टेस्टी चॉकलेट ब्रेड सैंडविच (bread sandwich recipe in hindi) को बनाने की रेसिपी। इस तरीके से आप अगर ये डिश बनाएगे तो हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।
इसे भी पढ़ें : मैंगो केक रेसिपी बनाए | mango cake recipe | best eggless mango cake recipe
चॉकलेट ब्रेड सैंडविच रेसिपी (chocolate sandwich recipe)
चॉकलेट ब्रेड सैंडविच की रेसिपी (chocolate sandwich recipe) एक बहुत ही फेमस रेसिपी है | बच्चे और महिलाये, सभी इस सैंडविच की रेसिपी (chocolate bread sandwich) डिश को बड़े ही चाव से इसे खाते हैं | आज इस आर्टिकल मे सीखेंगे चॉकलेट ब्रेड सैंडविच कैसे बनाए (how to make sandwich bread)|
सैंडविच की रेसिपी (sandwich bread recipe) बहुत ही फेमस रेसिपी है | आज जानेंगे ब्रेड सैंडविच की रेसिपी (bread sandwich recipe in hindi) बनाने की रेसिपी का संक्षिप्त विवरण :-पकाने का समय | 20 मिनट | कितने लोगो के लिए | 4 |
तैयारी का समय | 5 मिनट | कठिनाई का स्तर | आसान |
रेसिपी की कैटेगरी | शाकाहारी | रेसिपी का जोन | इंडियन स्नैक्स |
इसे भी पढ़ें : कुरकुरे – खस्ता नमकपारे बनाये | namak pare recipe | best namkeen shakarpara
चॉकलेट ब्रेड सैंडविच बनाने की सामग्री (sandwich bread recipe )
चॉकलेट ब्रेड सैंडविच की रेसिपी (chocolate sandwich recipe) / ब्रेड सैंडविच की रेसिपी (bread sandwich recipe in hindi) कैसे बनाए, इसको जानने से पहले जरूरी है सैंडविच ब्रेड रेसिपी (sandwich bread recipe) मे उपयोग होने वाले सामग्री का सही चुनाव करना |
चॉकलेट ब्रेड सैंडविच की रेसिपी (chocolate sandwich recipe) को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री...सामाग्री (Ingredients) | मात्रा (Quatity) |
---|---|
ब्रेड स्लाइस (bread slice)) | 8 पीस |
डेरी मिल्क चॉकलेट (dairy milk chocolate ) | 2 पैकेट |
दूध (milk) | 4 टेबल स्पून |
घी (ghee) | ब्रेड सेकने के लिए |
इसे भी पढ़ें : ओरियो बिस्किट से बनाएं टेस्टी केक | oreo biscuit cake | best oreo biscuit cake recipe
चॉकलेट ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि (how to make sandwich bread)
चॉकलेट ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि (how to make sandwich bread) बहुत ही आसान है, नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुशरण करें…
स्टेप – 1
चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को किसी ग्लास या कुकी कटर से गोल काट लें और बची हुई ब्रेड से ब्रेड क्रम्बस बनाकर किसी भी रेसिपी में प्रयोग कर लें।
स्टेप – 2
अब चॉकलेट को पैकेट से निकालकर उसको छोटे टुकड़ो में काटकर एक बाउल में रख लें ।
स्टेप – 3
अब एक ब्रेड का स्लाइस ले और फिर ब्रेड स्लाइस को दूध से सब तरफ से अच्छी तरह से ग्रीस कर ले फिर उसके उपर एक या दो चॉकलेट पीस रखकर दूसरे ब्रेड स्लाइस को भी सब तरफ से दूध से ग्रीस करके दूसरी ब्रेड स्लाइस को चॉकलेट वाले ब्रेड स्लाइस के ऊपर रखकर ब्रेड को हाथ से दबाते हुए अच्छे से प्रेस कर देगें , ताकि अन्दर रखी हुई फिलिंग बाहर ना आएं और दोनों ब्रेड आपस में अच्छे से चिपक जाएं। इसी तरह से बाकि के सभी चॉकलेट सैंडविच बनाकर तैयार कर लें ।
स्टेप – 4
तैयार चॉकलेट सैंडविच को सेकने के लिए गैस पर एक पैन रखे और उसमे एक चमच घी डालकर गर्म करें । जब घी मेल्ट हो जये तो जितने चॉकलेट सैंडविच पैन में आ जाएं उतने रख दें और पैन को ढ़ककर इसे लो – मीडियम फ्लेम पर दो मिनट तक सेक लें ।
दो मिनट बाद पैन का कवर हटाकर देखे , अब इसके ऊपर थोड़ा – सा घी लगाकर पलट दें , हमारे सैंडविच अच्छे से सिक गये है इनका बहुत ही अच्छा हल्का गोल्डन कलर आ गया हैं । दूसरी तरफ से भी घी लगाकर सैंडविच को एक से डेढ़ मिनट तक सेक लें । जब दोनों तरफ से सैंडविच गोल्डन कलर का हो जाये तो इसे एक प्लेट में निकाल कर रख लें । इसी तरह बाकि बचे चॉकलेट सैंडविच भी सेक लें ।
स्टेप – 5
आप देखेगे की हमारा बहुत ही टेस्टी चॉकलेट ब्रेड सैंडविच बनकर रेडी हुआ हैं । इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर सर्व करें आप चाहे तो इसे सजाकर भी परोस सकते हैं ।
इन उपरोक्त स्टेप्स का अनुशरण कर आपको समझ आया होगा की चॉकलेट ब्रेड सैंडविच रेसिपी (chocolate sandwich recipe) बनाना बहुत ही आसन हैं।
सावधानियां (precautions while cooking this recipe)
- चॉकलेट सैंडविच बनाते समय ब्रेड को लो – मीडियम फ्लेम पर ही सेके हाई – फ्लेम पर सेकने से ब्रेड जल जायेगा ।
- अगर आप चॉकलेट ब्रेड सैंडविच में चॉकलेट ज्यादा पसंद करते हैं तो चॉकलेट की मात्रा अपने हिसाफ से कम ज्यादा कर सकते हैं ।
चॉकलेट सैंडविच ब्रेड कैसे बनाते हैं?
चॉकलेट सैंडविच रेसिपी कैसे बनाता है , इस रेसिपी के बार मे बिस्तर से इस आर्टिकल मे बताया गया है | इस रेसिपी को बनाने मे ब्रेड , चॉकलेट और घी / तेल आदि का उपयोग किया गया है |
सैंडविच बनाने में तीन मुख्य सामग्री क्या हैं?
सैंडविच के 3 मुख्य सामग्री हैं: ब्रेड, स्प्रेड और फिलिंग । ब्रेड इन सभी चीजों को एक साथ रखती है।
Priyanka Kushwaha is founder of “Priyanka Indian Kitchen”.
प्रियंका कुशवाहा ( उर्फ़ सुनीता कुशवाहा ) , “प्रियंका इंडियन किचन” की Founder (संस्थापक) है | प्रियंका एक प्रोफेशनल यूट्यूबर है, जो सन 2018 से ही लगातार अपने रेसिपी विडियो को बना कर अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपने YouTube चैनेल “Priyanka Indian Kitchen” पर अपलोड और शेयर कर रही है | अब तक करोडो लोग इनकी रेसिपी विडियो को देख चुके है |